28 साल से Lab में बंद Chimpanzee ने जब पहली बार देखा आसमान
Viral Chimpanzee Video: वेनिला ने अपने प्रारंभिक वर्ष एक चिकित्सा अनुसंधान प्रयोगशाला में एक पिंजरे में बिताए. वह द्वीप के 18 अन्य चिम्पांजियों के साथ अच्छी तरह घुल-मिल गई है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनोंं एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें 28 सालों तक एक लैब में बंद रहने के बाद एक चिम्पैंजी पहली बार आसमान को देखता है. उसके रिएक्शन को देखकर सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ आ गई है. यह वीडियो वेनिला नाम के चिम्पैंजी के हैं जिसने अपने शुरुआती 28 साल एक रिसर्च सेंटर की लैब के पिंजरे में बिताए.
इस दौरान वो द्वीप के 18 चिम्पैंजियों के साथ रह रही थी और अच्छे से घुल-मिल गई थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहली बार आसमान को देखने के बाद उसका रिएक्शन कैसा था.