Himachal Pradesh की Sakshi बनी देश की सबसे युवा Commercial Pilot
Girl from Himachal Pradesh has become India's youngest commercial pilot: साक्षी कोचर 'भारत की सबसे कम उम्र की कमर्शियल पायलट' बन गई हैं.
नई दिल्ली: साक्षी कोचर 'भारत की सबसे कम उम्र की कमर्शियल पायलट' बन गई हैं, उन्होंने भारत की एक अन्य महिला पायलट मैत्री पटेल का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने 19 साल की उम्र में यह रिकॉर्ड बनाया था. 30 मई 2005 को जन्मीं साक्षी ने सबसे कम उम्र की पायलट का खिताब अपने नाम किया है. वह हिमाचल प्रदेश के परवाणू शहर की रहने वाली हैं.
बता दें कि दोनों ने फ्लाइट इंस्ट्रक्टर कैप्टन डॉ. एडी मानेक से ट्रेनिंग हासिल की थी. 30 मई, 2023 को, अपने 18वें जन्मदिन पर, उन्होंने अपना वाणिज्यिक पायलट लाइसेंस प्राप्त किया, जिससे वह भारत की सबसे कम उम्र की वाणिज्यिक पायलट बन गईं. उसने साढ़े सात महीने में अपने उड़ान घंटे के लक्ष्य को पूरा किया.