चोटी कटवा गैंग, जेबकतरा गैंग और ना जाने ऐसे कितने गैंगों के बारे में आप सब ने सुना होगा या बहुत लोग तो इस गैंग के शिकार भी हुए होंगे लेकिन अब मार्केट में एक और नया गैंग आया है जिसका नाम है खुजली गैंग... नाम सुनने के बाद आप सब को हंसी आएगी कि आखिर ये कौन-सा गैंग आ गया है लेकिन इसके कारनामों को सुन कर आपके होश उड़ जाएंगे. इसलिए स्टोरी को स्किप ना करें.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो में खुजली गैंग की करतूत कैद हुई है. वीडियो में देखा जा रहा है कि एक शख्स बैग लेकर भीड़भाड़ वाले इलाके में चल रहा है. तभी एक शख्स पीछा करते हुए शर्ट के अंदर कोई पाउडर डाल देता है. इससे उस शख्स के पूरे शरीर में तेजी से खुजली होने लगी है.
खुजली इतनी तेज थी कि शख्स ने अपनी शर्ट को उतार कर नीचे रखकर शरीर खुजलाने लगा. इस दौरान वहां खुजली गैंग के सदस्य पहले से तैयार थे. मौका देखते ही उस शख्स की शर्ट समेत सारा समान लेकर रफू चक्कर हो गए.इस वीडियो को लोग अब सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर करते हुए पुलिस से इस पर कार्रवाई करने की मांग की है .