Ballia Public Reaction on Election: देश में चल रहा 2024 का लोकसभा चुनाव अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है और गुरुवार (30 मई) को इन चुनावों के लिए लगभग 3 महीने से चल रहा चुनाव प्रचार भी आखिरकार थम जाएगा. लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान 1 जून को देश की बची हुई सीटों पर होना है जिसमें यूपी की बलिया भी शामिल है.
पूर्वांचल के खास शहरों में शामिल बलिया को हमेशा से ही अपने बागी नेचर के लिए जाना है, जिसे देखते हुए इंडिया डेली लाइव की टीम यहां के लोगों का मूड पता करने पहुंची. क्या बलिया की जनता पर यूपी के सीएम और देश के पीएम का मैजिक बरकरार है या फिर बागी वोटर्स एनडीए की जीत की हैट्रिक रोकने को तैयार हैं?
आइये एक नजर रिपोर्ट पर डालते हैं.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!