menu-icon
India Daily

यूपी में क्या है सांड न्यूज, सपा-कांग्रेस में कौन बड़ा भाई, धर्मेंद्र यादव ने इंडिया मंच पर दिया करारा जवाब

India Manch Conclave: इंडिया डेली के कॉन्क्लेव में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए सपा नेता धर्मेंद्र यादव भी पहुंचे जिन्होंने बजट को लेकर सदन में अपनी चर्चा के दौरान कुछ ऐसी बातें कही जिसे लोग खूब बातें हो रही हैं. इसको लेकर हमारे वरिष्ठ सहयोगी विवेक शांडिल्य ने कई अहम मुद्दों पर सवाल किए. विवेक ने सपा नेता से बात करते हुए पहला ही सवाल उनकी बेबाकी को लेकर पूछा और कहा कि जिस तरह से आपने सरकार पक्ष पर तंज कसा, उसकी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है, आपने किसको बेईमान कहा था?

इसके जवाब में धर्मेंद्र यादव ने कहा कि देखें ये घटना परसों की है, कल तो वायरल हुई है, हालांकि जो लोग पहले से उत्तर प्रदेश के चुनावों को नजदीकी से देख रहे हैं वो जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में पिछले 10 सालों में किस तरह से एक संस्थागत तरीके से दबाव बनाया कि कैसे उनके लोगों को चुनाव जिताए जाएं और जब सांसदों का शपथ ग्रहण चल रहा था मैंने उस वक्त भी यूपी की 5 लोकसभी सीटों, चाहे मेरठ हो, अलीगढ़, फर्रुखाबाद, फूलपूर या फिर बासगांव की हो, इन सीटों पर बीजेपी के लोगों ने गलत तरीके से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को हराया है.

धर्मेंद्र यादव ने आगे बात करते हुए कहा कि ये बात सिर्फ मैं नहीं कह रहा या फिर हमारी पार्टी के नेता ही नहीं कह रहे बल्कि बीजेपी में शामिल कई नेता भी इस बात को बता रहे हैं कि लोकसभा चुनावों में इन सीटों पर बीजेपी ने गलत तरीके से जीत हासिल की है. इसके बाद सोनिका और विवेक ने यूपी की सांड न्यूज, अखिलेश यादव के विपक्ष का नेता न बनने के पीछे का कारण, यूपी में सपा-कांग्रेस में बड़ा भाई कौन समेत कई बड़े मुद्दों पर सवाल किए जिसका उन्होंने जवाब दिया. एक नजर आप भी इस खास इंटरव्यू पर डालें-