menu-icon
India Daily

'वो Call करेगी लेकिन उठाना मत, जो भी फंसा वो हो गया कंगाल'...सेक्सटॉर्शन का पर्दाफाश!

Cyber Fraud: तकनीक और स्मार्ट फोन का साइड इफेक्ट तेजी से बढ़ रहा है. साइबर क्राइम के अनेकों रूप सामने आ रहे हैं. साइबर ठगी के साथ ही सेक्सटॉर्शन जैसे अपराध हो रहे हैं, शातिर बदमाश न सिर्फ लोगों को फंसाकर उन्हें चूना लगा रहे हैं. बल्कि उन जरूरतमंद लड़कियों को टारगेट कर रहे हैं जिन्हें नौकरी की तलाश है. साइबर ठगी के साथ ही सेक्सटॉर्शन इस मामले में आय दिन इतने मामले सामने आ रहे हैं कि पुलिस भी इसको कंट्रोल करने में असमर्थ महसूस हो रही है. ऐसे में लोगों को खुद भी सतर्क रहना बहुत जरूरी हो गया है क्योंकि एक गलती किसी को भी कंगाल बना सकती है.

खबर यूपी के गाजियाबाद की है जहां पर लड़कियों को नौकरी की लालच देकर उनसे गंदी हकरते और डर्टी कॉल करवाते हैं. दरअसल इस तरह की रैकेट को चलाने वाला गैंग पेपर में नौकरी का एड देकर लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर उन्हें फंसाता है और फिर काम में उनसे सेक्सटॉर्शन करवाई जाती है. यानी कि लड़कियों से गंदी कॉल करवा कर उनसे लोगों को फंसा जाता है और फिर उससे ठगी की जाती है.

गाजियाबाद के राजेंद्र नगर के सेक्टर 3 के एक मकान में ऐसा धंधा दिया जाता था जिसका अंदाजा किसी को नहीं था. यहां लड़कियों को नौकरी दी जाती थी लेकिन उसमें दो ऑप्शन दिए जाते थे. या तो वो लड़की ऑफिस बॉस की पर्सनल असिस्टेंट बन जाए या फिर लोगों से न्यूड होकर काल करें और उन्हें अपने जाल में फंसा लें. इस बड़े रैकेट का भंडाफोड़ कैसे हुआ, कौन है वो चश्मदीद जिसने इसका खुलासा किया. जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो