menu-icon
India Daily

Ballia News: बलिया की पूरी चौकी सस्पेंड, वसूली मामले में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई

Ballia News: बलिया जिले में गाड़ियों से अवैध वसूली के मामले में योगी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. नरही थाना क्षेत्र में गाड़ियों से अवैध वसूली की शिकायत के बाद एडीजी और डीआईजी ने छापेमारी की. इसके बाद उन्होंने नरही थाना प्रभारी समेत कोरंटाडीह चौकी की पूरी टीम को सस्पेंड किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बलिया एसपी देव रंजन वर्मा और एएसपी दुर्गा शंकर तिवारी का ट्रांसफर कर उनको वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया है. 

जानकारी के मुताबिक, वसूली मामले में छापेमारी के बाद सीओ सदर शुभ शुचित को सस्पेंड कर नरही थानाध्यक्ष पन्ने लाल और कोरंटाडीह पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश प्रभाकर के खिलाफ संपत्ति के संबंध में विजिलेंस जांच के आदेश भी दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि एडीजी और डीआईजी ने भरौली चेक पोस्ट पर छापेमारी की. इस दौरान ट्रकों से अवैध वसूली करते दो पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया. साथ ही 16 दलालों की भी गिरफ़्तारी हुई.

मामले में पूरी कोरंटाडीह चौकी को सस्पेंड कर दिया गया. यूपी पुलिस के अधिकारियों को इस इलाके में लगातार शराब, पशु तस्करी, लाल बालू की तस्करों से अवैध वसूली की शिकायत मिल रही थी. डीआईजी (आजमगढ़ रेंज) वैभव कृष्ण के मुताबिक, मामले में FIR भी दर्ज हुई है. मौके से साढ़े 37 हजार रुपये और 14 बाइक भी जब्त की गई है. 

घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा कि उत्तर प्रदेश में हो रहा नया खेल, पहले होता था ‘चोर-पुलिस’ और भाजपा राज में हो रहा है ‘पुलिस-पुलिस’. ये है अपराध के ख़िलाफ़ ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ का भंडाफोड़.