menu-icon
India Daily

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज के 5 हीरो, जो हारकर भी जीत ले गए 'दिल'

 

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 से 2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई. सुपर 8 के आखिरी मैच में उसे साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट से मात दी. इस हार के साथ ही विंडीज का इस टूर्नामेंट में सफर खत्म हो गया. वेस्टइंडीज भले ही सेमीफाइनल में एंट्री नहीं कर पाई हो, लेकिन इस सीजन उसके 5 खिलाड़ियों ने कमाल का खेल दिखाया और फैंस का दिल जीत लिया.

टी20 विश्व कप 2024 में वेस्टइंडीज के टॉप 4 खिलाड़ी

1. निकोलस पूरन- 7 मैचों में 228 रन बनाए. 
पूरन के बल्ले से 17 छक्के, 15 चौके निकले. 

2. जॉनसन चार्ल्स- 6 मैचों में140 रन बनाए. 
इस दौरान18 चौके और 3 छक्के निकले. 

3. अल्जारी जोसेफ- 7 मैचों में 13 विकेट लिए. 
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 

4. आंद्र रसेल- 7 मैचों में11 विकेट और 87 रन बनाए.
5. अकील हुसैन-7 मैचों में 9 विकेट लिए हैं.