menu-icon
India Daily

T20 World Cup 2024: वो 5 कंजूस गेंदबाज, जिनके सामने बेबस रहे कई धाकड़ बल्लेबाज


T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में गेंदबाजों का जलवा दिखा है. अमेरिका और वेस्टइंडीज की पिचें गेंदबाजों के फेवर में ज्यादा रहीं. इस सीजन 5 ऐसे गेंदबाज रहे, जिन्होंने कंजूसी से बॉलिंग की. इन्हें रन भी नहीं खर्च किए और विरोधी टीमों के विकेट भी चटकाए. यहां हम कंजूस गेंदबाजों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं. इस लिस्ट में नंबर एक पर न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज टिम साउदी हैं, जिनका इकॉनमी सबसे बढ़िया रहा है.

1. टिम साउदी- इस सीजन तीन मैच खेले और कुल 12 ओवर डालकर 7 विकेट निकाले. खास बात ये रही कि उन्होंने महज 3.00 की इकॉनमी से रन खर्च किए. साउदी इस सीजन नंबर एक कंजूस गेंदबाज बने.

2. रचिन रवींद्र- न्यूजीलैंड के लिए इस सीजन 3 मैचों में 3 ओवर डाले और 2 विकेट निकाले. इस स्पिनर ने 3.00 की इकॉनमी से रन खर्च किए. 

3. ट्रेंट बोल्ट- न्यूजीलैंड के लिए इस सीजन 4 मैचों में 16 ओवर डाले और 9 विकेट निकाले. इस सीजन उनका इकॉनमी चार से कम यानी 3.69 का रहा.

4. सोमपाल कामी- नेपाल के इस तेज गेंदबाज ने इस सीजन 3 मैचों में 9 ओवर किए और 3 विकेट निकाले थे. उन्होंने 3.78 की इकॉनमी से रन खर्च किए.

5. लॉकी फर्ग्यूसन- न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज ने 4 मैचों में 16 ओवर डालते हुए 7 विकेट लिए. उनका इकॉनमी महज 4.00 का रहा. वे इस सीजन के 5 वें कंजूस बॉलर बने.