SA vs AFG: दक्षिण अफ्रीका को गुरुवार को आईसीसी के किसी भी बड़े टूर्नामेंट में अपना पहला सेमीफाइनल खेलने के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना होगा, जो अब तक की सबसे कठिन चुनौतियों में से एक है. दोनों टीमों ने विश्व कप के किसी भी प्रारूप में कभी फाइनल नहीं खेला है, इसलिए गुरुवार का परिणाम ऐतिहासिक होगा, चाहे परिणाम कुछ भी हो. अफगान टीम को विश्व कप सेमीफाइनल के अपरिचित माहौल में ढलना होगा, जबकि दक्षिण अफ्रीका को अपने क्रिकेट के अतीत की बुराइयों को भुलाना होगा.
ब्रायन लारा स्टेडियम की पिच पर पूरे टूर्नामेंट में कम स्कोर देखने को मिला है, जिसमें पापुआ न्यू गिनी की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 78 और अफगानिस्तान के खिलाफ 95 रन पर आउट हो गई थी. जबकि युगांडा की टीम कीवी टीम के खिलाफ सिर्फ 40 रन ही बना पाई थी. जब दो बड़ी टीमें आमने-सामने होती हैं, तो 12 जून को ब्लैक कैप्स के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए 149 रन जीत के लिए काफी थे.