menu-icon
India Daily

गोलगप्पा खाएंगे तो हो जाएगा कैंसर! हैरान कर देगी ये रिपोर्ट

Chemical In Pani Puri: पानीपुरी एक ऐसा स्ट्रीट फूड है जिसका नाम सुनते ही लोगों मुंह में पानी आ जाता है. कुछ लोग पानीपुरी के इतने शौकीन होते हैं कि वे दिन में एक बार तो इसका आनंद जरूर लेते हैं. वहीं, कुछ शाम की भूख मिटाने के लिए गोलगप्पे यानी पानी पुरी खाते हैं. इस पॉपुलर और टेस्टी डिश को अलग-अलग नाम से जाना जाता है. मुंबई में पानी पुरी, दिल्ली में गोलगप्पे, कोलकाता में पुचका, ओडिशा में गुप-चुप, उत्तर प्रदेश में बताशे नाम से पहचाना जाते हैं. लेकिन अगर हम आपको कहे कि यह टेस्टी और लाजवाब डिश पानीपुरी खाने से कैंसर का खतरा हो सकता है.

दरअसल कर्नाटक में पानी पुरी से जुड़ी एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक  कर्नाटक में बिकने वाली पानी पूरी में कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी पैदा करने वाले केमिकल मिले हैं. FSSAI ने एक जांच की थी जिसमें उन्होंने 260 जगहों के पानी पूरी के नमूने शामिल किए गए थे. जिसमें 41 नमूनों में नकली रंग है जिसमें कार्सिनोजेनिक (Carcinogenic) एजेंट पाए गए.