menu-icon
India Daily

अंतरिक्ष गईं सुनीता विलियम्स ISS में क्या कर रही हैं? NASA ने बता दी पूरी कहानी


Sunita Williams: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स इस समय इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में फंसी हुई है. वह  5 जून को बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में सवार होकर अंतरिक्ष के लिए रवाना हुई थी. उन्हें 13 जून को वापस लौटना था लेकिन स्पेसक्राफ्ट में कुछ तकनीकी समस्या आने के कारण वह अब तक धरती पर नहीं आ सकी हैं.

इंटरनेशनल स्पेस पहुंचने पर स्टारलाइनर स्पेसक्राफ्ट में हीलियम लीक होने लगी. इसके साथ स्पेसक्राफ्ट को थ्रस्टर फेलियर का सामना करना पड़ा. ऐसे में सवाल ये है कि आखिर सुनीता विलियम्स इस समय अंतरिक्ष में क्या कर रही हैं?

रिपोर्ट्स के अनुसार सुनीती विलियम्स इस समय अपने साथ बुच वेल्लोर के साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में नियमित वैज्ञानिक कार्यों को अंजाम दे रही हैं.  इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर हर एक चीज की व्यवस्था है. यहां खाने-पीने से लेकर संसाधन और संचार के साधन मौजूद हैं.

उधर नासा का कहना है कि वह इस मिशन को 45 से 90 दिनों के लिए और बढ़ाने की योजना पर विचार कर रहा है. दरअसल, नासा और बोइंग ने योजना बनाई है कि वह न्यू मैक्सिको जमीनी परीक्षण करने की योजना पर काम कर रही है.