Pakistan Crisis : पाकिस्तान में महंगाई से मचा हाहाकार, कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन

Pakistan Crisis: पाकिस्तान में महंगाई आसमान पर हैं, अवाम सड़क पर महंगाई का रोना रो रही है.

नई दिल्ली: पाकिस्तान में महंगाई आसमान पर हैं, अवाम सड़क पर महंगाई का रोना रो रही है. हुक्मरानों को ज़हर पी-पी कर कोस रही है. पाकिस्तान को पहले बिजली के करंट लगे और अब महंगाई ने कमर तोड़ दी है. पाकिस्तानियों के लिए रसगुल्ला सपने जैसा हो गया है बिना रसगुल्ले के ज़िंदगी नीरस हो गई है. पाकिस्तान में लोगों के हाथ से थाली छिन गई है.. बिना चीनी वाली चाय पीनी पड़ रही है.. ज़िंदगी से मिठास ग़ायब हो गई है..पाकिस्तान के कई शहरों में विद्रोह के हालात हैं.. गृहयुद्ध की चिंगारी कभी भी भड़क सकती है.. इस्लामाबाद से लेकर लाहौर, कराची, सिंध, खैबरपख्तूनख्वा में लोग सड़कों पर उतर गए हैं.. बेतहाशा महंगाई ने पैरों से ज़मीन खींच ली है.. चीन के चक्कर में चीनी तक नसीब नहीं हो रही है..पाकिस्तान अभी भगवान भरोसे है.. न कोई स्थायी सरकार है.. न कोई स्थायी सिस्टम.. सब कुछ बेसिर पैर है.. इसका ख़ामियाज़ा अवाम को भुगतना पड़ रहा है..