Pakistan-Myanmar : पाकिस्तान कंगाल ही नहीं, महाठग भी है!
Pakistan-Myanmar: कंगाली की कगार पर खड़े पाकिस्तान ने म्यांमार को जिन लड़ाकू विमानों की आपूर्ति की थी वे कबाड़ बन गए हैं.
नई दिल्ली: कंगाली की कगार पर खड़े पाकिस्तान ने म्यांमार को जिन लड़ाकू विमानों की आपूर्ति की थी वे कबाड़ बन गए हैं. बहुउद्देशीय लड़ाकू विमान जेएफ-17 थंडर में गड़बड़ी के बाद म्यांमार के सैन्य शासन ने नाराजगी जताई है. सख्त संदेश भेजकर पाकिस्तान से जवाब मांगा है. पाकिस्तान ने म्यांमार को साल 2019 से 2021 के बीच 11 जेएफ-17 लड़ाकू विमान बेचे थे. लेकिन अब इन सभी को अयोग्य घोषित किया गया चुका है. साथ ही टेक्निकल खराबी के चलते भी ये उड़ भी नहीं पा रहे हैं. इसलिए म्यांमार अब खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है. इन विमानों की खरीदी के लिए म्यांमार ने साल 2016 में पाकिस्तान से करार किया था.