China Economy: चीन की अर्थव्यवस्था हुई खस्ताहाल, चीन में हो सकता है Civil War !
China Economy: चीन की अर्थव्यवस्था खस्ताहाल हो चुकी है. इसके बाद चीन में सिविल वार होने के भी कयास लगाए जा रहे हैं.
नई दिल्ली: चीन के करीब 31 राज्यों पर 782 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है. चीन की रियल एस्टेट कंपनी कंट्री गार्डन को अरबों डॉलर का नुकसान हुआ है. कर्ज और हाल में हुए इस नुकसान के बाद चीन की अर्थव्यवस्था खस्ताहाल हो चुकी है. इसके बाद चीन में सिविल वार होने के भी कयास लगाए जा रहे हैं.