पुलवामा में इस स्कूल की हालात को देखकर दंग रह जाएंगे आप !
जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले के चेवा कलां गांव का सरकारी स्कूल गौशाला ज्यादा लगता है। यहां प्राइमरी और अपर प्राइमरी के छात्र पढ़ते हैं। "हमारी यां पे अपनी बिल्डिंग ही नहीं है। हम यहां पे रहते हैं। ये शेड जो है, हमारे टीचरों ने बनाया है। अपनी मेहनत से बनाया है। हम इसी में पढ़ते हैं और बहुत ज्यादा डिस्टर्ब होता है हमारी पढ़ाई में। और यहां तक कि पानी की फैसलिटी भी नहीं है। खास कर टॉयलेट की फिसलिटी न
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में पुलवामा जिले के चेवा कलां गांव का सरकारी स्कूल गौशाला ज्यादा लगता है. यहां प्राइमरी और अपर प्राइमरी के छात्र पढ़ते हैं. "हमारी यां पे अपनी बिल्डिंग ही नहीं है. हम यहां पे रहते हैं। ये शेड जो है, हमारे टीचरों ने बनाया है. अपनी मेहनत से बनाया है. हम इसी में पढ़ते हैं और बहुत ज्यादा डिस्टर्ब होता है हमारी पढ़ाई में. और यहां तक कि पानी की सुविधा भी नहीं है. खास कर टॉयलेट की सुविधा नहीं है"