menu-icon
India Daily

'योगीजी ने मेरे कान में कहा था, चुनाव जीत जाओ तो बुलडोजर खड़े हैं...', ये क्या बोलने लगे राजस्थान के मंत्री

राजस्थान सरकार में गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह बुलडोजर एक्शन पर बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एक बार योगी आदित्यनाथ आए थे और कान में कहा था कि चुनाव जीत जाओ तो बुलडोजर खड़े हैं. जवाहर सिंह ने आगे कहा कि अब वही बुलडोजर धड़ाधड़ चल रहे हैं और घर गिराए जा रहे हैं. अब उनका यह बयान चर्चा में आ गया है.

दरअसल, लोकसभा चुनाव के बाद से राजस्थान के कई जिलों में बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माणों को तोड़ा गया है. खुद सीएम भजनलाल शर्मा के विधानसभा क्षेत्र जयपुर में खूब बुलडोजर चला है. दर्जनों घरों को अवैध बताते हुए उन्हें तोड़ा जा चुका है. इसी मामले को लेकर गृहराज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम अपनी सरकार की पीठ थपथपाते नजर आए.

जयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में जवाहर सिंह बेढम ने कहा, 'योगी जी जिस दिन आए थे नगर में, उस दिन मेरे कान में कहकर गए थे. चुनाव जीत जाओ तो जेसीबी खड़ी हैं, बुलडोजर ख़ड़े हैं उनको ले आना. एक गोवर्धन से लाया हूं और एक भजनलाल जी ने दे दिया है. दो बुलडोजर चल रहे हैं और धड़ाधड़ मकानों को गिराया जा रहा है.' बता दें जवाहर सिंह बेढम पहले भी बुलडोजर एक्शन को लेकर इसी तरह के बयान देते रहे हैं.