कथा वाचक राधा शास्त्री ने लड्डू गोपाल यानी भगवान कृष्ण की मूर्ति से ही शादी कर ली है. उन्होंने साधु-संतों की मौजूदगी में अग्नि के सात फेरे लिए. मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पंडित महेश तिवारी ने विवाह संस्कार कराया. उत्तर प्रदेश के कन्नौज के रहने वाले एक CRPF जवान ने बकायदा राधा शास्त्री का कन्यादान किया. अब यह कथा चर्चा में आ गई है. खुद राधा शास्त्री ने बताया भी है कि उन्होंने इस तरह का फैसला क्यों लिया और आखिर क्यों लड्डू गोपाल से शादी कर ली.
इस अनोखी शादी का अद्भुत नजारा देखने के लिए दूर-दूर से लोग आए भी थे. दरअसल, यह युवती यानी राधा शास्त्री कथावाचक और यूट्यूबर है. 24 साल की ग्रेजुएट राधा शात्री ने प्रसिद्ध मंदिर में अपने ईष्ट भगवान कन्हैया यानी कान्हा जी की मूर्ति के साथ सात फेरे लिए. राधा शास्त्री ने कहा, 'मुझे अपने प्रभु से प्रेम है और मैं खुश हूं. मुझे इस बात की खुशी और है कि मेरा भाई मेरे साथ है.'
राधा शास्त्री कहती हैं, 'मेरे परिवार के लोगों को जानकारी है कि मैंने शादी कर ली है लेकिन किसी ने संपर्क करने की कोशिश नहीं की है.' राधा शास्त्री ने रोते हुए बताया कि वह अपने परिवार से अलग हो चुकी हैं.