menu-icon
India Daily

कहां लापता हैं IAS पूजा खेडकर? खुद मोल ले रहीं मुसीबतें

IAS पूजा खेडकर लापता हैं. वे मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBSNAA) में रिपोर्ट करने वाली थीं लेकिन वहां भी नहीं पहुंची. उन्हें एक डेड लाइन दी गई थी, पूजा उसे भी नजरअंदाज कर गईं. IAS पूजा पर दिव्यांग कोटा के इस्तेमाल, फर्जी आय प्रमाण पत्र और मां-बाप के तलाक के बारे में गलत जानकारी देने जैसे संगीन आरोप हैं. उन्होंने ये फर्जीवाड़ा इसलिए किया कि जिससे उन्हें कोटे का लाभ मिल सके. 

पूजा खेडकर को वापस एलबीएसएनएए में वापस बुलाया गया लेकिन वे वहां नहीं पहुंची. ये डेडलाइन 23 जुलाई को ही खत्म हो चुकी है. यूपीएससी ने उनकी नियुक्ति के खिलाफ खुद केस भी दर्ज कराया है. पूजा का परिवार, विवादों का परिवार रहा है.

पूजा खेडकर की मां अपनी पिस्टल से किसानों को धमका चुकी हैं, जिस मामले में वे हिरास में हैं. पूजा खेडकर के खिलाफ कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने महाराष्ट्र सरकार को पत्र भी भेजा है. उनके प्रशिक्षण को स्थगित कर दिया गया था और अकादमी में वापस बुला लिया गया था. समझिए क्या है पूरा मामला.