Rahul gandhi Attacks on PM Modi: देश भर में चल रहे NEET-UGC-2024 के विरोध प्रदर्शन के बीच राहुल गांधी ने पीएम मोदी और एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला है. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर कुछ निजी हमले भी किए.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, 'इन मामलों में उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है. अगर वे क्लीन चिट देते हैं, तो इसका कोई मतलब नहीं है, उनकी विश्वसनीयता शून्य है. सबको पता है कि इसका केंद्र मध्य प्रदेश, गुजरात और उत्तर प्रदेश है...चुप्पी (सरकार की) इसलिए है क्योंकि प्रधानमंत्री अपंग हैं. अभी, प्रधानमंत्री का मुख्य एजेंडा स्पीकर का चुनाव है. उन्हें अपनी सरकार और स्पीकर की चिंता है...पीएम मानसिक रूप से टूट चुके हैं और उन्हें इस तरह की सरकार चलाने में संघर्ष करना पड़ेगा. मोदी सरकार चलाने का विचार लोगों में डर पैदा करना है. लेकिन अब लोग उनसे डरते नहीं हैं. इस चुनाव में मोदी की मूल अवधारणा नष्ट हो गई है. अगर वाजपेयी जी या मनमोहन सिंह जी होते, तो वे बच सकते थे क्योंकि उनमें विनम्रता, सम्मान और समझौता था. लेकिन नरेंद्र मोदी इन सबमें विश्वास नहीं करते. अब देश में कोई भी उनसे (पीएम मोदी) नहीं डरता. पहले सीना 56 इंच का था, लेकिन अब मैं संख्या नहीं बता सकता, लेकिन यह 30-32 हो गया है...उनके काम करने का तरीका लोगों को डराना, डराना है.'
उन्होंने कहा, 'अब वह डर खत्म हो गया है. मुझे नहीं पता कि आपने देखा या नहीं, लेकिन वाराणसी में किसी ने उन्हें चप्पल से मारा. चुनाव से पहले अगर कोई उन्हें मारना चाहता था, तो डर लगता था, अब वह डर खत्म हो गया है. आंतरिक समस्याएं भी हैं, उनकी पार्टी में समस्याएं हैं, उनके मूल संगठन में समस्याएं हैं. इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी की अवधारणा को विपक्ष ने ध्वस्त कर दिया है, इसे खत्म कर दिया है... बहुत मजबूत विपक्ष है, इसलिए यह बहुत दिलचस्प समय है.'