इन शहरों में भारी बारिश की चेतावनी, बिजली गिरने की भी आशंका

Weather Updates: देश भर में मानसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरे देश भर में पहुंच गया है. मौमन विभाग ने उत्तराखंड समेत कई राज्यों में अगले चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है.

नई दिल्ली: देश भर में मानसून ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग ने बताया है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरे देश भर में पहुंच गया है. मौमन विभाग ने गोवा, महाराष्ट्र, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में अगले चार दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है. और इसी बीच दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने एक बार फिर करवट ली. तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई है. दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.