नोयडा से एक सनकी का वीडियो वायरल, युवक को कार की बोनट पर 300 मीटर तक घसीटा

नोयडा से एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक सनकी एक युवक को 300 मीटर तक घसीटता हुआ नजर आ रहा है.

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर Noida में एक सनकी का वीडियो वायरल. नोएडा में सनकी की करतूत, कार को मारी टक्कर,युवक को बोनट पर घसीटा. करीब 300 मीटर तक घसीटा.