Uttarakhand Landslide: पहाड़ से गिरा भारी मलबा, तीर्थयात्रियों का रुका रास्ता

Uttarakhand Landslide: पहाड़ से भारी मलबा गिरने के कारण चमोली के चिन्नंका में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 07 अवरुद्ध हो गया.

नई दिल्ली: पहाड़ से भारी मलबा गिरने के कारण चमोली के चिन्नंका में बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 07 अवरुद्ध हो गया. NHIDCL ने सड़क खोलने का काम शुरू कर दिया है. मार्ग के दोनों ओर कई तीर्थयात्री सड़क खुलने का इंतजार कर रहे हैं.