माहौल तगड़ा है: अतीक के बाद गुर्गों का सफाया!
नई दिल्ली: माफिया अतीक और अशरफ की पत्नियां शाइस्ता और जैनब माफिया की बेनामी संपत्तियों को बेचना चाहती थीं, लेकिन सीमा हैदर की भारत में अवैध एंट्री से दोनों का प्लान धरा रह गया.
नई दिल्ली: माफिया अतीक और अशरफ की पत्नियां शाइस्ता और जैनब माफिया की बेनामी संपत्तियों को बेचना चाहती थीं, लेकिन सीमा हैदर की भारत में अवैध एंट्री से दोनों का प्लान धरा रह गया. दरअसल, नेपाली माफिया के साथ संपत्तियों की डील हुई थी, जो सीमा हैदर मामले के बाद नेपाल से यूपी नहीं आ सका. इसी बीच वकील विजय मिश्रा की गिरफ्तारी भी हो गई.