Seema Haider अब Jail जाने वाली है? UP ATS ने रात में किया बड़ा खेल
Seema Haider Case: सीमा हैदर पर अब सख्त एक्शन की तैयारी है. सीमा का हो सकता है पॉलीग्राफी टेस्ट. पॉलीग्राफ से सच या झूठ का पता लगाएगी ATS.
नई दिल्ली: पाकिस्तान से भारत आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर केस में सुत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर आ रही है. सूत्रों की मानें तो सीमा हैदर पर अब सख्त एक्शन की तैयारी है. सीमा का हो सकता है पॉलीग्राफी टेस्ट. पॉलीग्राफ से सच या झूठ का पता लगाएगी ATS. टेस्ट के जरिए जवाब परखने की कोशिश.