G-20 Summit 2023 : विश्व के नेताओं के बीच विश्व गुरु PM Modi का उद्घाटन भाषण

G20 Summit 2023: G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 9 और 10 सितंबर को प्रगति मैदान के भारत मंडपम में किया शुरु होगा.

नई दिल्ली: G-20 शिखर सम्मेलन का  आयोजन 9 और 10 सितंबर को प्रगति मैदान के भारत मंडपम में किया शुरु होगा. अमेरिका के राष्ट्रपति Joe Biden ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक Rishi Sunak समेत कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष सम्मेलन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को दिल्ली में पहुंच चुके  हैं. सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे कुछ मेहमानों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने द्विपक्षीय बैठक भी की. इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ शामिल रहे. पीएम मोदी दो दिनों में 15 द्विपक्षीय बैठकें करने वाले हैं.G-20 में दुनियाभर के दिग्गज नेता दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को समूह के वार्षिक शिखर सम्मेलन में महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे