Seema Haider और Sachin के चक्कर में फंस गई Mithilesh Bhati, अब लड़ेगी कानूनी लड़ाई
Seema Haider: सचिन और सीमा के वकील ने लीगल नोटिस भेजकर मिथिलेश भाटी पर अपमान किए जाने का आरोप लगाया है.
नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा के गांव म्याना में मिथिलेश भाटी रहती हैं. सचिन और सीमा के वकील ने उनको नोटिस भेजकर अपमान किए जाने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि उन्होंने सचिन की छवि खराब करने की कोशिश की है. इस पर भाटी कहती हैं कि उन्हें बॉडी शेमिंग के बारे में कुछ नहीं पता.