Sapna Chaudhary: भाभियों की फाइट नोएडा में माहौल टाइट!

Sapna Chaudhary: मिथिलेश भाभी ने सचिन को लप्पू और झींगुर से बताया था जिस पर अब सपना चौधरी ने सोशल मीडिया रील बनाई है.

नई दिल्ली: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार वहब सीमा और सचिन के चलते सुर्खियों में हैं. दरअसल, मिथिलेश भाभी ने सचिन को लप्पू और झींगुर से बताया था जिस पर अब सपना चौधरी ने सोशल मीडिया रील बनाई है. सपना के फैंस सपना की अदाकारी के कसीदे पढ़ रहे हैं.