क्यों बढ़ रही है देश में लगातार महंगाई, RBI गवर्नर ने बताया कि कैसे मोदी सरकार लगाएगी लगाम
RBI Governor on Inflation: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने देश में लगातार बढ़ रही महंगाई और मुद्रास्फीति के मुद्दे पर बात की और बताया कि कैसे आने वाले समय में मोदी सरकार महंगाई पर लगाम लगाएगी.
नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि रिजर्व बैंक सकल मुद्रास्फीति को उसके 4 प्रतिशत के लक्ष्य तक लाने का प्रयास करेगा, लेकिन अल नीनो को उसके प्रयासों के लिए एक चुनौती के रूप में चिह्नित किया. आरबीआई गर्वनर दास ने विश्वास जताया कि वित्त वर्ष 2024 में अर्थव्यवस्था 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ेगी, जैसा कि आरबीआई ने पहले अनुमान लगाया था.
पिछले साल मई से केंद्रीय बैंक की दर में संचयी 2.50 प्रतिशत की बढ़ोतरी, सरकार के आपूर्ति-पक्ष उपायों के साथ मिलकर, पिछले साल अप्रैल में 7.8 प्रतिशत के शिखर से मई में मुद्रास्फीति को 4.25 प्रतिशत तक कम करने में मदद मिली है.