menu-icon
India Daily

'राहुल गांधी बन गए हैं राष्ट्रीय समस्या...,' इंडिया मंच पर बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम

कांग्रेस के निष्कासित नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा है कि खालिस्तान के समर्थक अमृतपाल सिंह की रिहाई के मुद्दे को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी लोकसभा में उठा रहे हैं. राजनीति के लिए समाज को बांटने वाले लोगों की वकालत करना कितना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के नेम प्लेट विवाद पर उन्होंने कहा है कि हिंदुस्तानी लोगों को बंटना चाहिए. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के नेम प्लेट न लगाने वाले फैसले पर आपत्ति जताई और कहा कि पूरे सम्मान के बाद भी मैं इस फैसले को सही नहीं मानता हूं.

आचार्य प्रमोद ने कहा कि देश को बांटने की सियासत नहीं होनी चाहिए, जोड़ने की सियासत होनी चाहिए. हिंदू, मुस्लिम, उत्तर पूरब में बांटना लोगों को सही नहीं है. उन्होंने कहा कि देशहित के नाम पर लोगों को एक साथ खड़ा होना चाहिए और देश के हक में आवाज उठाना चाहिए. यही देश की उपलब्धि होगी. नफरत की राजनीति से देश का नुकसान हो रहा है. इसे तत्काल रोकने की जरूरत है. 

आचार्य प्रमोद ने कहा कि देश के संसद में साधू-संतों को जगह मिलनी चाहिए. अगर एक डॉक्टर संसद जा सकता है, इंजीनियर जा सकता है, तो साधु समाज के लोग क्यों नहीं जाते. उन्होंने कहा कि नफरत फैलाने वाले किसी भी शख्स को जगह नहीं मिलनी चाहिए. 

उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देश की राष्ट्रीय समस्या कह दिया. आचार्य प्रमोद ने कहा कि राहुल गांधी पहले कांग्रेस की समस्या थे, अब वे राष्ट्रीय समस्या बन गए हैं. उनसे जब ये सवाल किया गया कि अपना राजनीतिक भविष्य कहां देखते हैं तो उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी यहीं बैठे हैं, उनसे ही पूछ लीजिए.