menu-icon
India Daily

स्कूल में टीचर बनकर क्यों पहुंच गईं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू?


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज दिल्ली के प्रेसिडेंट एस्टेट में स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विद्यालय में पहुंचीं. यहां  वह टीचर की भूमिका में नजर आईं और स्कूल के बच्चों से बातचीत की. उन्होंने बच्चों से सवाल-जवाब भी किए और उनके फ्यूचर प्लान के बारे में भी जाना. कई बच्चों ने बताया कि वे आगे चलकर वैज्ञानिक बनना चाहते हैं. बच्चों ने भी ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण प्रदूषण की समस्या के बारे में राष्ट्रपति से बातचीत की.

द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि हमें पढ़ाया गया है कि 6 मौसम होते हैं लेकिन हमें फील सिर्फ 3 ही होते हैं, इसका कारण ग्लोबल वार्मिंग ही है. उन्होंने जोर देकर कहा कि इसका असर सिर्फ मनुष्यों पर ही नहीं, बल्कि जानवरों पर भी होता है. ग्लोबल वार्मिंग के लिए हमें क्या करना चाहिए इसको लेकर भी राष्ट्रपति ने बच्चों से बातचीत की और उनके विचार जाने.

कई बच्चों ने राष्ट्रपति को यह भी बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा साइंस पसंद है. कुछ बच्चों ने यह भी कहा कि वे वैज्ञानिक बनना चाहते हैं. राष्ट्रपति ने बताया कि इस समय पूरी दुनिया में बदलते मौसम और ग्लोबल वार्मिंग को लेकर बहस हो रही है और वैज्ञानिक भी इस पर चिंता जता रहे हैं.