इन दिनों संसद का मानसून सत्र जारी है. दोनों सदनों में कार्यवाही चल रही है और सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच हर दिन बहस हो रही है. इस दौरान आज प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए सांसदों से मुलाकात की और उन्हें कुछ टिप्स भी दिए. उन्होंने सांसदों से कहा है कि वे अपने सवाल सदन में पूछें और नियमों का ध्यान रखें. बता दें कि सोमवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भाषण के दौरान पीएम मोदी भी सदन में मौजूद थे. आज वह खुद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलेंगे.
एनडीए सांसदों की मीटिंग के बारे में किरेन रिजीजू ने बताया है, 'एनडीए के दलों की ओर से पीएम मोदी को शुभकामनाएं दी गईं कि उनकी अगुवाई में हमारा देश आगे बढ़े. आज यह पहली बैठक थी. इसमें राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर ही चर्चा की गई. प्रधानमंत्री ने कहा कि हर एक सांसद सदन में देश की सेवा के लिए आया है, वह किसी भी दल से हो लेकिन उसका पहला मकसद यही होना चाहिए कि वह देशहित को ऊपर रखकर काम करे.'
किरेन रिजीजू ने आगे कहा, 'सांसदों के आचरण को लेकर प्रधानमंत्री ने मार्गदर्शन दिया. उनका कहना है कि हर एक सांसद अपने-अपने क्षेत्र के विषय को बहुत प्रभावी ढंग से सदन में रखे. पीएम ने कहा है कि अच्छा सांसद बनने के लिए जो आचरण जरूरी है उसको अपनाएं और संसदीय नियमों का पालन करें.'
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!