G-20 Meeting Updates: PM Modi ने जीता दुनियां का दिल, Pak और China में मच गई खलबली

G-20 Summit: G20 समिट का आज दूसरा दिन है. कल इसका भव्यता से आगाज हो चुका है.

नई दिल्ली: G20 समिट का आज दूसरा दिन है. कल इसका भव्यता से आगाज हो चुका है. भारत मंडपम में दुनिया भर से जुटे महाशक्तियों का महामंथन जारी है. G20 नेताओं की तीसरी मीटिंग आज, वन फ्यूचर पर होगी चर्चा. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों आज पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे. G20 के राष्ट्राध्यक्ष आज जाएंगे राजघाट, बापू को देंगे श्रद्धांजलि. ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक आज सुबह दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में दर्शन करने जाएंगे. देखिए जी-20 से जुड़ी हर खबर सबसे पहले सिर्फ इंडिया डेली लाइव चैनल पर.