India Daily Live पर बड़ा खुलासा, कल रात से गायब है Seema Haider
Seema Haider: पाकिस्तानी से सीमा पर कर भारत आई सीमा हैदर को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल कल रात से सीमा हैदर गायब है
नई दिल्ली: जब से पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर भारत आई है तब से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और वहां के कट्टपंथी बदला लेने पर उतर आए हैं. सीमा का गुस्सा, पाकिस्तान में हिंदुओं और मंदिरों पर उतारा जा रहा है. कराची समेत सिंध के अलग-अलग जगहों पर मंदिरों पर हमले किए गए. कराची में मंदिर पर बुलडोजर चलाया गया. और इससे पहले सिंध में एक मंदिर पर कट्टरपंथियों ने रॉकेट लॉन्चर दाग दिया था. साथ ही हिंदुओं को भी लगातार निशाना बनाया जा रहा है और इसी बीच अब खबर है कि कल रात से सीमा हादर गायब है