NDA में होगी Om Prakash Rajbhar की वापसी, योगी मंत्रिमंडल में शामिल होंगे राजभर !
OP Rajbhar will return to NDA: सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है. NDA में हो सकती है ओपी राजभर की वापसी.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की राजनीति सो जुड़ी सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है. NDA में हो सकती है ओपी राजभर की वापसी. सूत्रों की मानें तो योगी मंत्रिमंडल में शामिल होंगे ओपी राजभर. आपको बता दें कि SP का साथ छोड़ चुके हैं ओमप्रकाश राजभर और UCC के मुद्दे पर राजभर ने BJP का समर्थन किया था