Bihar Journalist Murder: बिहार में जंगलराज का सबसे बड़ा सबूत! कोई भी नहीं है महफूज
Bihar Journalist Murder: बिहार के अररिया में बदमाशों ने पत्रकार विमल कुमार यादव की घर में घूसकर गोली मार दी.
नई दिल्ली: बिहार के अररिया में बदमाशों ने पत्रकार विमल कुमार यादव की घर में घूसकर गोली मार दी. बदमाश पत्रकार विमल कुमार यादव के घर पहुंचे. दरवाजा को खटखटाया और जैसे ही वह बाहर निकले तो उन्हें गोलियों से भून दिया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.