menu-icon
India Daily

'एक सांसद की आवाज दबाने के लिए लगाई पूरी ताकत', संसद में पीएम मोदी पर महुआ मोइत्रा ने जमकर बोला हमला

Mahua Moitra in Parliament: तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने सोमवार को लोकसभा में भाजपा की कम होती ताकत पर कटाक्ष किया और कहा कि भगवा पार्टी ने उन्हें निशाना बनाने की कीमत चुकाई है. संसद के संयुक्त सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बोलते हुए, उन्होंने कहा कि भाजपा विपक्ष के साथ वैसा व्यवहार नहीं कर पाएगी जैसा उन्होंने पिछले सत्र के दौरान किया था.

तृणमूल सांसद ने अपने भाषण में कहा, "पिछली बार जब मैं यहां खड़ी थी तो मुझे बोलने नहीं दिया गया. लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी ने एक सांसद की आवाज दबाने की बहुत बड़ी कीमत चुकाई है. मुझे दबाने की कोशिश में लोगों ने आपके 63 सांसदों को हमेशा के लिए बैठा दिया. मुझे चुप कराने की कोशिश में जनता ने उन्हें चुप करा दिया, जिससे उन्हें 63 सांसद खोने पड़े... मुझको बिठाने के चक्कर में जनता ने आपको बिठा दिया, आपके 63 सांसद हार गए."