चाचा की सत्ता पर किसका कब्जा? Sharad Camp से Supriya Sule का दावा

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में जारी खींचतान के बीच अब बैठकों का दौर जारी है, इसी बीच सुप्रिया सुले ने कहा है कि संख्याबल हमारे साथ है.

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में जारी खींचतान के बीच अब बैठकों का दौर जारी है, शरद कैंप में शरद पवार का हो रहा है इंतजार. और इसी बीत शरद कैंप से सुप्रिया सुले ने एक बड़ा दावा किया है. सुप्रिया सुले ने कहा है कि संख्याबल हमारे साथ है.