Himachal Landslide: हिमाचल प्रदेश में गांव-शहर दफन, पहाड़ में जल दहन

Himachal Landslide: हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर जारी है. राज्य में आई बाढ़ की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 71 हो गई है.

नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में कुदरत का कहर जारी है. राज्य में आई बाढ़ की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़कर 71 हो गई है. आपदा प्रबंधन के प्रमुख सचिव ओंकार चंद शर्मा ने बताया कि 13,14 और 15 अगस्त के दौरान बाढ़ से करीब दस हजार करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि बचाव और राहत का कार्य जारी है हमने 2,500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया है.