महाराष्ट्र के कोल्हापुर में आज दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए. रिपोर्ट के मुताबिक, एक दरगाह पर अतिक्रमण हटाने को लेकर शुरू हुआ विवाद के चलते दोनों पक्षों की ओर से जमकर हिंसा और आगजनी हुई. सोशल मीडिया पर वायरल हुए कुछ वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक दरगाह के ऊपर चढ़ गए हैं और गैंती-हथौड़े लेकर ठीक वैसे ही तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं जैसे बाबरी मस्जिद के विवादित ढांचे को तोड़ दिया गया था.
ऐसी कोशिशों के बाद भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, कोल्हापुर के विशालगढ़ किले में ही हजरत सैयद मलिक रेहान मीर साहब की दरगाह और एक मस्जिद है. इसके आसपास जमकर अतिक्रमण किया गया है. इसी अतिक्रमण को हटाने के लिए हिंदूवादी संगठनों के लोग सोमवार को इकट्ठा हुए थे.
इन संगठनों के इकट्ठा होने की सूचना दूसरे पक्ष के लोगों को मिली तो वे भी सामने आ गए है. पहले तो बहसबाजी हुई फिर दोनों पक्षों की ओर से पत्थरबाजी शुरू हो गई. सीएम एकनाथ शिंदे रात को ही कोल्हापुर पहुंचे और विशालगढ़ किले का दौरा किया.