India Manch Conclave Atishi: इंडिया डेली के कॉन्क्लेव में आम आदमी पार्टी की फायर ब्रांड नेता और जल मंत्री आतिशी भी पहुंची जिनसे हमारे वरिष्ठ सहयोगी, अरविंद चतुर्वेदी और फलक ने कई अहम मुद्दों पर सवाल किए. फलक ने आतिशी जी का स्वागत किया और सवाल किया कि 2013 की आम आदमी पार्टी 2024 में आम आदमी से कितनी जुड़ी हुई है.
इसके जवाब में आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी इसलिए खास खास पार्टी है क्योंकि आज तक की राजनीति आप देखिए हमारे देश में मनी और मसल पावर का बहुत इस्तेमाल होता है. ऐसे में 2013 में जब हमारी पार्टी बनी तो किसी ने सोचा नहीं था कि एक पार्टी जिसके पास न तो मसल पावर है, न पैसा है और न ही कास्ट इक्वेशन देखकर टिकट देती है वो राजनीति में कैसे आएगी. हालांकि आम आदमी पार्टी के लिए अरविंद केजरीवाल जी ने देश की राजनीति में कुछ अलग करके दिखाया, उन्होंने मिडिल क्लास के लोगों को राजनीति में शामिल कर के दिखाया. हालांकि बीजेपी हमारी राजनीति से ऐसा डर गई है कि उसने हमारे सभी बड़े नेताओं को जेल भेज दिया है और निकलने नहीं दे रही है.
आतिशी ने इस दौरान कई और बड़े सवालों का भी जवाब दिया, जिन पर आइए एक नजर डालते हैं-