menu-icon
India Daily

'मैं नहीं मानता कि मुसलमान जानबूझकर ज्यादा बच्चे पैदा कर रहे हैं...', सुब्रमण्यन स्वामी ने ऐसा क्यों कहा?

Subramanian Swamy: बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने कहा है उन्हें नहीं लगता कि मुस्लिम जानबूझकर अपनी जनसंख्या बढ़ा रहे हैं. उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार के बारे में भी कहा है कि यह सरकार नवंबर के बाद नहीं चल पाएगी.

auth-image
India Daily Live

हाल ही में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा था कि अगर इसी तरह से जनसंख्या बढ़ती रही तो कुछ ही दिनों में बहुसंख्यक लोग ही अल्पसंख्यक हो जाएंगे. इस बारे में बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने चौंकाने वाली बात कही है. स्वामी ने कहा है कि मुसलमान जानबूझकर अपनी आबादी नहीं बढ़ा रहा है. उन्होंने हाई कोर्ट की इस बात पर कहा कि बात तो सही है, तथ्य तो सही है कि मुसलमानों की जनसंख्या बढ़ रही है क्योंकि वे ज्यादा गरीब हैं. हमारे देश में गरीब हिंदू, अमीर हिंदुओं और मध्यम वर्गीय हिंदुओं से ज्यादा बढ़ रही है.

उन्होंने आगे कहा, 'मुसलमानों की जनसंख्या उनको पीटकर कम नहीं कर सकते हैं. उनकी आर्थिक स्थिति ठीक करके ही इस समस्या का हल हो सकता है. मैं कई मुसलमानों को जानता हूं जो IAS, IFS हैं और उनके भी दो या तीन बच्चे हैं. मैं नहीं मानता कि मुसलमान जानबूझकर बच्चे पैदा कर रहे हैं.' इंडिया डेली लाइव को दिए गए इंटरव्यू में स्वामी ने बोफोर्स को लेकर भी कई अहम दावे किए और कहा कि सारे पैसे सोनिया गांधी के बहन के पति सारे पैसे ले गए.

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यन स्वामी ने कहा, 'बोफोर्स में निश्चित तौर पर रिश्वत ली गई.' मोदी 3.0 की सरकार के बारे में पूछे गए सवाल पर स्वामी ने कहा, 'अगर ये सरकार नवंबर पार कर जाएगी तो मुझे आश्चर्य होगा क्योंकि पूर्ण बहुमत नहीं है. हमने तो हर बार 400 पार की बात कही थी.'