हाल ही में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा था कि अगर इसी तरह से जनसंख्या बढ़ती रही तो कुछ ही दिनों में बहुसंख्यक लोग ही अल्पसंख्यक हो जाएंगे. इस बारे में बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने चौंकाने वाली बात कही है. स्वामी ने कहा है कि मुसलमान जानबूझकर अपनी आबादी नहीं बढ़ा रहा है. उन्होंने हाई कोर्ट की इस बात पर कहा कि बात तो सही है, तथ्य तो सही है कि मुसलमानों की जनसंख्या बढ़ रही है क्योंकि वे ज्यादा गरीब हैं. हमारे देश में गरीब हिंदू, अमीर हिंदुओं और मध्यम वर्गीय हिंदुओं से ज्यादा बढ़ रही है.
उन्होंने आगे कहा, 'मुसलमानों की जनसंख्या उनको पीटकर कम नहीं कर सकते हैं. उनकी आर्थिक स्थिति ठीक करके ही इस समस्या का हल हो सकता है. मैं कई मुसलमानों को जानता हूं जो IAS, IFS हैं और उनके भी दो या तीन बच्चे हैं. मैं नहीं मानता कि मुसलमान जानबूझकर बच्चे पैदा कर रहे हैं.' इंडिया डेली लाइव को दिए गए इंटरव्यू में स्वामी ने बोफोर्स को लेकर भी कई अहम दावे किए और कहा कि सारे पैसे सोनिया गांधी के बहन के पति सारे पैसे ले गए.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुब्रमण्यन स्वामी ने कहा, 'बोफोर्स में निश्चित तौर पर रिश्वत ली गई.' मोदी 3.0 की सरकार के बारे में पूछे गए सवाल पर स्वामी ने कहा, 'अगर ये सरकार नवंबर पार कर जाएगी तो मुझे आश्चर्य होगा क्योंकि पूर्ण बहुमत नहीं है. हमने तो हर बार 400 पार की बात कही थी.'