सब्जियों की कीमतों में भारी उछाल, टमाटर के साथ अदरक, मिर्च की कीमतों ने भी उड़ाए होश!
मानसून की शुरूआत के साथ ही सब्जियों के दामों में भारी उछाल आया है. सब्जियों के दाम अचानक आसमान में पहुंचे गए हैं.
मानसून की शुरूआत के साथ ही सब्जियों के दामों में भारी उछाल आया है. सब्जियों के दाम अचानक आसमान में पहुंचे गए हैं. अधिकांश सब्जियों के दामों में 10 रपए से लेकर 50 रूपए तक की बढ़ोतरी हुई है. बात अगर टमाटर के भाव सौ रुपये किलो के आसपास पहुंचने और दूसरी सब्जियों के दाम भी काफी उछलने के बाद अब हरी मिर्च और अदरक की बारी है. दिल्ली में हरी मिर्च 120 रुपये किलो और अदरक 240 रुपये किलो तक मिल रहा है. राजधानी दिल्ली से लेकर देश के कई प्रदेशों में यही हाल है.