हिमाचल प्रदेशः मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, कई जिलों में बाढ़ का खतरा
बारिश की वजह से हिमाचल प्रदेश के पालमपुर, सोलन, मंडी, शिमला और कुल्लू समेत कई जिलों में दर्जनों वाहन बाढ़ में फंस गए हैं. कई जगहों पर सड़क टूटने से वाहन फंसे हुए हैं. मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने को कहा है.
नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश में मानसून की दस्तक के साथ ही बारिश का दौर जारी है. कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं और घरों में पानी भर गया है. फिलहाल इससे राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिन भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया. इस दौरान बादल फटने, भूस्खलन और फ्लैश फ्लड की आशंका जताई गई है.