Hari Sakar Baba SP Connection: यूपी के हाथरस में मंगलवार को उस वक्त बड़ी दुर्घटना हो गई जब सत्संग में शामिल होने आए लोगों के बीच अचानक भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में सैकड़ों लोगों के मारे जाने की आशंका है. यह सत्संग नारायण साकार विश्व हरि भोले बाबा की ओर से आयोजित किया गया था जिसमें आधिकारिक रूप से करीब 80 लोगों की मौत हो चुकी है और अभी ये संख्या लगातार बढ़ रही है.
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव इसी बाबा के सत्संग में पहुंचे नजर आ रहे हैं. यह वीडियो एक साल पुराना है जिसमें अखिलेश यादव मंच पर बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. अखिलेश यादव ने इस घटना की कुछ तस्वीरें शेयर कर यह भी लिखा था कि नारायण साकार हरि की सम्पूर्ण ब्रह्मांड में सदा-सदा के लिए जय जयकार हो.