Sabka Hisaab Hoga: क्या मंदिर के साक्ष्यों को तहखाने में छिपाया गया?
नई दिल्ली: ज्ञानवापी मस्जिद का शनिवार को तीसरे दिन का सर्वे शुरू हो गया है. मुस्लिम पक्ष भी इस सर्वे में शामिल हो गया है.
नई दिल्ली: ज्ञानवापी मस्जिद का शनिवार को तीसरे दिन का सर्वे शुरू हो गया है. मुस्लिम पक्ष भी इस सर्वे में शामिल हो गया है. इससे पहले शुक्रवार को हुए सर्वे में ASI ने ज्ञानवापी के दीवारों, गुंबद और खंभों पर बने चिह्नों को रिकॉर्ड किया गया. कई आकृतियों की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी कराई गई. कुछ दिन बार एएसआई टीम जीपीआर रडार से सर्वे करेगी.