गुजरात में बाढ़ का कहर, उफनती नदी के बीच लोगों का रेस्क्यू

Gujarat Floods: गुजरात में भारी बारिश से कई नदियां उफान पर हैं. नर्मदा और दूसरी नदियां में जलस्तर बढ़ जाने से निचले इलाकों में बाढ़ आ गई है और कई गांवों का आपस में संपर्क टूट गया. इस दौरान पांच जिलों के करीब 9,600 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया और 207 बाकी लोगों.