Bageshwara Dham in MP: भोपाल में Baba Bageshwar का Divya Darbar

Bageshwara Dham in MP: भोपाल में बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार

नई दिल्ली: वो हिंदू राष्ट्र के प्रचंड पैरोकार हैं...वो हिंदुत्व का परचम लेकर शहर शहर, देश देश अपना दरबार लगाते हैं...लेकिन मजे की बात ये है की बाबा से किसी को भी परहेज नहीं...बाबा के दरबार में राम को काल्पनिक मानने वाली कांग्रेस के नेता भी आते हैं...तो हिंदूवादी राजनीति करने वाली बीजेपी के सियासतदान भी...ऐसे में सवाल भी बनता है की क्या बाबा बागेश्वर के पास सियासत का कोई हिट फॉर्मूला मौजूद है...जिसकी वजह से वो जहां जहां जाते हैं...सियासत उनके दरबार में मत्था टेकने उनके पीछे पीछे पहुंच जाती है...मध्यप्रदेश में बाबा का इफेक्ट सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है...इन दो तस्वीरों से आपको भी समझ आ जाएगा.