Chandrayaan-3: पूरी दुनिया की नजर, भारत रचेगा इतिहास | इस समय होगी Moon पर Vikram Landing

नई दिल्ली: आज भारत इतिहास रचकर पूरी दुनिया को अपनी ताकत का एहसास कराने वाला है.

नई दिल्ली: आज भारत इतिहास रचकर पूरी दुनिया को अपनी ताकत का एहसास कराने वाला है. आज शाम 6 बजकर 4 मिनट पर भारत का चंद्रयान 3 चांद के सतह पर लैंड करेगा. ऐसे में यह पल कितना खास है जिसके लिए सभी दुआ कर रहे हैं. बेंगलुरु से देखिए खास रिपोर्टिंग.