Akshardham Temple Visit: पत्नि संग अक्षरधाम मंदिर पहुंचे Rishi Sunak, करीब 1 घंटे तक बिताया समय

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने भारत आए हैं. आज सुबह वो अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ अक्षरधाम मंदिर पहुचकर पूजा अर्चना की.

नई दिल्ली: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने भारत आए हैं. आज सुबह वो अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ अक्षरधाम मंदिर पहुचकर पूजा अर्चना की. मंदिर पुहंच कर उन्होंने भगवान स्वामी नारायण के दर्शन किए. यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने मंदिर जाने की जानकारी एक दिन पहले ही दी थी. इससे पहले शनिवार को उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की थी. सुनक ने कहा था कि उनके मन में PM मोदी के लिए "अत्यधिक सम्मान" है.